YouTube-Se-Paise-Kaise-Kamaye-2023-in-Hindi

Youtube Se Paise Kaise Kamaye 2023 – आसान तरीके

आज इस इंटरनेट के जमाने में बहुत सारे लोग यूट्यूब से पैसे कमा रहे हैं। क्या आपने कभी सोचा है youtube se paise kaise kamaye जा सकते हैं? अगर हां तो आज हम आपको ऐसे सारे तरीके बताएंगे  जिससे आप 2023 में यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं। 

यूट्यूब एक बहुत ही बड़ा प्लेटफार्म है जहां पर लोग अपना टैलेंट दिखाते हैं और साथ में पैसे भी कमाते हैं। आज इस ब्लॉग में हम बात करेंगे कि आप यूट्यूब से आसानी से पैसे कैसे कमा सकते हैं। तो यह जानने के लिए इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़िए इससे आपको यूट्यूब से पैसे कमाने में सहायता मिलेगी। 

Table of Contents

यूट्यूब से कितने पैसे कमा सकते हैं ?

यूट्यूब से आप हर महीने कितने पैसे कमा सकते हैं इसका कोई सटीक उत्तर नहीं है। यह आप पर निर्भर करता है कि आप यूट्यूब को कितना समय देते हैं और कितना अच्छे से काम करते हैं। ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो यूट्यूब से 30-40 हज़ार प्रति महीना आराम से कमा लेते हैं, और दूसरी तरफ ऐसे भी लोग हैं जो यूट्यूब से प्रति महीना लाखों रुपए कमा रहे हैं। यूट्यूब तो एक पैसों का समंदर है आप जितने चाहे उतने निकाल सकते हैं। यह आप की मेहनत और लगन पर निर्भर करता है कि आप यूट्यूब से कितने पैसे कमा सकते हैं।

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजें

  • Gmail ID
  • इंटरनेट कनेक्शन 
  • मोबाइल वीडियो रिकॉर्ड और एडिट करने के लिए
  • वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर

वीडियो बनाने के लिए आपको महंगे कैमरे की जरूरत नहीं है आप अपने मोबाइल के कैमरे से भी बहुत अच्छी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।  शुरू शुरू में आपको अपने कंटेंट क्वालिटी पर ज्यादा ध्यान देना है। यूट्यूब चैनल खोलने के लिए आपको कोई पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है यह बिल्कुल फ्री है। 

यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके 2023 (Youtube Se Paise Kaise Kamaye 2023)

  • विज्ञापन से रेवेन्यू (Google Adsense)
  • Sponsorship
  • Affiliate Marketing
  • सुपर चैट और सुपर स्टिकेर्स
  • सुपर थैंक्स
  • YouTube Premium से रेवेन्यू
  • YouTube मेम्बरशिप
  • यूट्यूब शॉपिंग

1. विज्ञापन से रेवेन्यू (Google Adsense) के जरिए Youtube se Paise Kamaye in Hindi

सबसे पहला और मुख जरिया यूट्यूब से पैसे कमाने का गूगल ऐडसेंस है। गूगल ऐडसेंस के बारे में आपको तो पता ही होगा अगर नहीं पता तो बता दें कि गूगल ऐडसेंस आपके यूट्यूब चैनल पर विज्ञापन दिखाएगा जिसके आपको पैसे मिलेंगे। 

आप अपने चैनल को यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के जरिए गूगल ऐडसेंस से अपने चैनल पर विज्ञापन दिखा कर पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन अपने चैनल पर Ads दिखाने के लिए आपको कुछ शर्ते पूरी करनी होंगी। जैसे कि आपके चैनल पर पिछले 365 दिनों में 1000 Subscribers और 4000 घंटे Watch Time होना जरूरी है।  इसके साथ ही आपके चैनल पर वीडियो कॉपीराइट फ्री होने चाहिए।

YouTube-se-Paise-Kaise-Kamaye-Monetization

एक बार आपने यह शर्तें पूरी कर दी फिर आप यूट्यूब मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं। 

2. Sponsorship के जरिए 2023 में Youtube से पैसे कैसे कमाए

जब आपका चैनल ग्रो करना शुरू कर जाता है तब आपको Sponsors मिलने शुरू हो जाते हैं। आप अपने चैनल के ऑडियंस के हिसाब से ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप करके स्पॉन्सर्ड वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Online Paise Kaise Kamaye Without Investment

जब आपके चैनल पर हर वीडियो पर 4 से 5 हज़ार views आने लग जाते हैं तो अच्छे स्पॉन्सर मिलने के चांसेस बढ़ जाते हैं। लेकिन इसके लिए आपके चैनल पर targeted audience होनी चाहिए।

3. Affiliate Marketing के जरिए यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए 

यूट्यूब से पैसे कमाने का अगला तरीका एफिलिएट मार्केटिंग है। आप अपनी वीडियो में किसी प्रोडक्ट के बारे में बता कर उसे प्रमोट कर सकते हैं और उसका एफिलिएट लिंक अपनी वीडियो में देकर उससे कमीशन कमा सकते हैं। 

इसके लिए आपको  एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने होंगे जैसे Amazon Affiliate Program, flipkart अदि। 

उदाहरण के तौर पर जैसे आपने कोई प्रोडक्ट अपनी वीडियो में प्रमोट किया और उसका लिंक अपनी वीडियो में दे दिया। अब जब कोई आपकी उस लिंक से प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको उस पर कमीशन मिलेगा। 

इस तरीके से बहुत सारे Youtubers अच्छा-खासा पैसा कमा रहे हैं। 

4. सुपर चैट और सुपर स्टिकेर्स

जब आप अपने यूट्यूब चैनल पर लाइवस्ट्रीम करते हैं तो आपके fans अपने कमेंट को टॉप में हाईलाइट करने के लिए आपको पैसे देते हैं। आपके subscribers अपनी मर्जी से आपको कोई भी अमाउंट भेज सकते हैं। इसके लिए आपको कई बार कमेंट करने वाले का नाम अपने लाइव स्ट्रीम में लेना होगा या उसके कमेंट पर रियेक्ट करना होगा। इस तरीके से आप यूट्यूब से अच्छे पैसे कमा सकते हैं। 

5. सुपर थैंक्स के जरिए 2023 में YouTube से पैसे कैसे कमाए

सुपर थैंक्स की मदद से fans अपने प्रिय क्रिएटर्स को पैसे भेज कर प्यार दिखा सकते है। सुपर थैंक्स से पैसे कमाने के लिए आपको अच्छी quality के वीडियो अपने चैनल पर डालने होंगे। ताकि लोग आपको ज्यादा पसंद करें और पैसों के रूप में आपको धन्यवाद कह सकें। 

सुपर थैंक्स क्या है ?

सुपर थैंक्स एक एनीमेशन है जिसे viewers वीडियो देखते समय खरीद सकते हैं। इस एनीमेशन को सिर्फ एक बार कमैंट्स में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी मदद से fans का कमेंट को सबसे ऊपर दिखा सकते है और उसे रंगीन करके दूसरों से अलग बना सकते है। 

6. YouTube Premium से पैसे कमाए

जब यूट्यूब प्रीमियम यूजर आपकी वीडियो देखते हैं तो उनके द्वारा यूट्यूब प्रीमियम फीस का कुझ हिस्सा आपको मिलता है। तो इस तरिके से भी आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते है। 

7. YouTube Membership

आप अपने Subscribers को मेम्बरशिप की सुविधा देकर यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने members के लिए स्पेशल वीडियो बनाने पड़ेंगे जिसे देखने के लिए members को monthly payment करना होगा।

8. यूट्यूब शॉपिंग के जरिए Youtube Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

आप अपने स्टोर को यूट्यूब चैनल के साथ कनेक्ट कर सकते हैं फिर अपने वीडियो और लाइव स्ट्रीम में अपने प्रोडक्ट दिखा कर उन्हें बेच सकते हैं जैसे कि मर्चंडाइज़ (प्रमोशन के लिए बेची जाने वाली चीजें)।

इसके अलावा आप दूसरे ब्रांच के प्रोडक्ट का प्रमोशन भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने वीडियो पर प्रोडक्ट को टैग करना होगा जिसे आप के दर्शक देख सकते हैं और खरीद सकते हैं। इस तरह आप यूट्यूब शॉपिंग से पैसे कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

तो आज हमने इस पोस्ट में बताया की आप YouTube Se Paise Kaise Kamaye in Hindi। ऊपर दिए गए सभी तरीको से आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन youtubers सबसे ज्यादा गूगल Adsense, Affiliate Marketing और स्पॉन्सरशिप के जरिए पैसे कमाते हैं।

यूट्यूब से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन उसके लिए आपको अच्छे-अच्छे वीडियो बनाकर अपने चैंनल पर डालने होंगे जिस से आपके viewers को value मिले। 

उम्मीद करता हूँ YouTube Se Paise Kaise Kamaye 2023 ब्लॉग आपको अच्छा लगा होगा और आपने इससे कुझ सीखा भी जरूर होगा। निचे कम्मेंट में अपना feedback जरूर दीजिए।

Note: YouTube से पैसे कमाने के आपको अपने चैनल पर नियमित तोर पर हाई क्वालिटी वीडियो डालने होंगे जो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँच सके।

FAQ: YouTube Se Paise Kaise Kamaye

कितने सब्सक्राइबर होने पर यूट्यूब पैसे देता है ?

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर्स होना अनिवार्य है और इसके साथ ही 4000 घंटे का watch time होना जरुरी है।

एक हजार सब्सक्राइबर पर कितने पैसे मिलते हैं ?

यूट्यूब सब्सक्राइबर्स के पैसे नहीं देता ना ही likes के। यूट्यूब विज्ञापन के पैसे देता है। जितने ज्यादा विज्ञापन आपके चैनल पर आएंगे आपको उतने ज्यादा पैसे मिलेंगे।

यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं ?

यूट्यूब पर पैसे हर महीने के 21-26 तारीख़ के बीच में मिलते हैं जो कि हमारे बैंक अकाउंट में आ जाते हैं।

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है ?

Beast (Jimmy Donaldson) दुनिया के सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले Youtuber हैं। इनकी सलाना कमाई 54 मिलियन US डॉलर है।

सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किस चैनल के हैं ?

T-Series 236 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ नंबर 1 यूट्यूब चैनल है। ये एक भारतीए चैनल है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Samsung Galaxy S23 – A Flagship Camera Smartphone Khatron Ke Khiladi 12 से एलिमिनेट हुई Rubina Dilaik और Jannat Zubair घर बैठे Online पैसे कैसे कमाए (2022) – 4 नंबर वाला तो बहुत आसान है