ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए बिना इन्वेस्टमेंट: आज के इस महंगाई के ज़माने में पैसे कमाना और बचाना बहुत ही जरुरी है। तो ऐसे समय में ऑनलाइन पैसे कमाना बहुत ही आसान है। आसान का मतलब ये नहीं की आपको कुझ करना ही नहीं पड़ेगा, काम तो यहाँ भी करना पड़ेगा ही पर अपनी मर्जी से।
यदि आप Online paise kaise kamaye without investment in hindi गूगल पर सर्च करते हैं और आप सच में ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है बिना किसी इन्वेस्टमेंट के तो ये आर्टिकल पूरा जरूर पढ़िए।
आजकल लोग अपना बिज़नेस शुरू करने का सोचते हैं लेकिन पैसे ना होने कारण ऐसा नहीं कर पाते। तो ऐसे में लोग ऐसे काम को ढूंढ़ते है जिसमे बिना निवेश के ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं।
आज हम आपको इस ब्लॉग Online paise kaise kamaye without investment में कुझ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप ऑनलाइन बिना पैसे लगाए पैसे कमा सकते हैं।
Online Paise Kaise Kamaye Without Investment- 15 तरीके ऑनलाइन पैसे कमाने के
1. Refer and Earn App बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए
Refer and Earn ऐप से भी आप पैसे कमा सकते हैं। सबसे पहले आपको Refer and Earn ऐप डाउनलोड करके उसमे अकाउंट बनाना होता है। उसके बाद आपको अपना रेफेरल लिंक अपने दोस्तों, रिस्तेदारो संग और सोशल मीडिया पर शेयर करना होता है। जब कोई वयक्ति उस लिंक पर क्लिक करके Sign-Up करता है तो उसके बदले आपको कुछ पैसे मिलते हैं।
ये कुझ Refer and Earn Apps हैं जिनके जरिये आप कुझ पैसे कमा सकते है।
- RozDhan
- CashKaro
- Pocket Money
- Grow
- Google Pay
- Ysense
याद रखिये Refer and Earn Apps से आप शार्ट टर्म में पैसे कमा सकते हैं लेकिन लम्बे समय तक पैसे कमाने के लिए इस पर निर्भर नहीं रहा जा सकता।
2. E-book लिखकर Bina Investment ke Paise Kamaye
E-book, किताब का ही डिजिटल रूप है। जिसे आप कहीं भी कभी भी अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप में पढ़ सकते हैं।
अगर आपको लिखने में रूचि है तो E-book- without investment online paise kmane का एक अच्छा जरिया है। जहाँ किताबों में सिर्फ text और फोटो होती है वहीं E-book में आप text और फोटो के साथ-साथ gif, एनीमेशन, ऑडियो लगा कर इसे और भी मजेदार बना सकते हैं।
आप अपनी E-book को फ्लिपकार्ट, अमेज़न या अपनी वेबसाइट पर बेच कर अच्छा पैसा सकते हैं। Amazon Kindle Program के जरिये भी आप अपनी E-book सरलता से प्रकाशित कर सकते हैं।
3. ब्लॉग्गिंग करके बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाए
आज के समय में ब्लॉग्गिंग से अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है। अगर आपको लिखने का शौंक है तो आप इसमें बहुत आगे जा सकते हैं। लेकिन इस फील्ड में सब्र रखने की बहुत जरूरत है क्यूंकि इसमें आप थोड़े दिन में पैसे नहीं कमा सकते। इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी और सब्र रखना पड़ेगा।

ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपके पास मोबाइल या लैपटॉप होना चाहिए और इसके साथ ही इंटरनेट कनेक्शन। आप अपना ब्लॉग Blogger.com पर बिलकुल फ्री में बना सकते हैं।
सबसे पहले आपको अपना ब्लॉग बनाना होता है। उसके बाद उसपर आप अपना मनपसंद कंटेंट डाल सकते हैं। फिर अपने ब्लॉग को SEO की मदद से गूगल पर रैंक करा सकते हैं जिसे आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आएगा। तो आप अपने ब्लॉग से कई तरीको से पैसे कमा सकते हैं।
जैसे आपने “बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कैसे कमाए” तो आपके पास हमारा ब्लॉग आ गया जिसे हमने SEO की मदद से रैंक करवाया है।
अगर आप ब्लॉग्गिंग के बारे में और भी जानना चाहते हैं तो निचे कमेंट करके जरूर बताना।
4. ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ा कर पैसे कमाए
आज कोरोना के टाइम में हर कोई ऑनलाइन पढाई कर रहा है। अगर आपको भी पढ़ाने का शौंक है और किसी सब्जेक्ट की अच्छी खासी नॉलेज है, तो आप बच्चों को ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ा कर पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप बचे नहीं पढ़ाना चाहते तो आप अपनी नॉलेज को वीडियो के जरिये भी शेयर कर सकते हो। बस आपको अपना वीडियो बनना है और यूट्यूब पर डाल देना है। तो आप वहां से भी पैसे कमा सकते हैं।
इस तरीके से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के। इसमें आपको सिर्फ नॉलेज होनी चाहिए अपने पसंदीदा सब्जेक्ट की। आपने देखा ही होगा यूट्यूब पर कितने लोग अपनी नॉलेज शेयर करके लाखों रुपए कमा रहे हैं। आप भी कमा सकते हैं बीएस आपको मेहनत और सब्र रखना होगा।
5. ड्रॉपशिप्पिंग – ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका
Drop Shipping एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे आप ऑनलाइन स्टोर के जरिए प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन बेचते हैं। इसमें आपको किसी supplier के products को अपने ऑनलाइन स्टोर पर add करना होता है। आप अपनी मर्जी से products सेलेक्ट करके अपने हिसाब से कीमत भी रख सकते हैं।
जब कोई ग्राहक आपके स्टोर से प्रोडक्ट खरीदेगा तो supplier उस प्रोडक्ट को ग्राहक के पते पर भेज देगा। तो इसमें आपको कोई प्रोडक्ट स्टोर नहीं करना और ना ही खरीदना है। तो ड्रॉपशिप्पिंग से आप बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते हैं।
दोस्तों अगर आपको Online paise kaise kamaye without investment ब्लॉग अच्छा लग रहा है तो नीचे comments में जरूर बताना।
6. YouTube Channel से Bina Investment Paise Kamaye
यूट्यूब तो आप सब लोग चलाते ही होंगे लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की आप इससे पैसे भी कमा सकते है। अगर आपको लिखने का शौंक नहीं है तो आप यूट्यूब पर वीडियो बना कर डाल सकते है। ब्लॉग्गिंग की तरह इसमें भी आपको सब्र की बहुत जरुरत है और मेहनत तो हर काम में करनी ही पड़ती है।
ये भी पढ़े: Youtube Se Paise Kaise Kamaye
आजकल वीडियो कंटेंट की मांग बहुत बढ़ रही है। बहुत सारे लोग ऑनलाइन वीडियो बनाकर खूब पैसा कमा रहे हैं। आप भी यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

आप YouTube channel बिना पैसे लगाए शुरू कर सकते हैं। यूट्यूब चैनल बनने के लिए आपके पास गूगल अकाउंट होना चाहिए। इसके इलावा आपके पास एक स्मार्टफोन वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
बहुत सारे YouTubers ने अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत मोबाइल से की थी और आज उनके चैनल बहुत बड़े बन गए हैं। इसी तरह आपको भी धीरज रखकर नियमित रूप से वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डालनी होगी। ताकि आपका चैनल भी आगे बढ़ सके और आप उससे अच्छा खासा पैसा कमा सको।
आज के समय में यूट्यूब पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा जरिया है। तो आज के बाद फालतू की वीडियो देखना बंद करो और वीडियो बनाना शुरू करो। अगर मन लगाकर काम करोगे तो सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
7. ग्राफ़िक डिज़ाइन और लोगो डिज़ाइन करके बिना पैसे के पैसे कमाए
अगर आपको डिजाइनिंग में दिलचस्पी है तो आप ग्राफ़िक डिज़ाइन और लोगो डिज़ाइन करके खूब पैसा कमा सकते है। आप डिजिटल एजेंसीज के लिए काम कर सकते हैं या किसी सोशल मीडिया influencer के लिए भी काम कर सकते हैं। इसके इलावा आप अपनी skills को फ्रीलान्स साइट्स जैसे Fiverr, Upwork, ManyPixels, 99designs, Freelancer पर भी बेचकर और पैसे कमा सकते हैं।
8. Content Writing करके पैसे कमाए Without इन्वेस्टमेंट
इस इंटरनेट की दुनिया में Content Writing एक ऐसी skill है जिससे आप 20 से 30 हज़ार प्रति महीना आराम से कमा सकते हैं।
बहुत सारी कंपनियो में content writer की जरुरत होती है। आप किसी अच्छी कंपनी में लग सकते हैं। ऐसी कंपनी ढूंढ़ने के लिए आपको Linked-In पर प्रोफाइल बना कर अप्लाई कर सकते हैं। इसके इलावा आप freelance भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको फ्रीलांसिंग sites जैसे Upwork, Fiver, Freelancer, People Per Hour पर अकाउंट बनाना होता है।
जब आपको ऐसी कोई कंपनी या लोग मिल जाते हैं तो आपको उन्हें अपने काम का sample भेजना होता है। अगर उनको आपका काम पसंद आ गया तो वो आपको hire कर लेंगे। फिर आगे चल कर आप अपने experience के हिसाब से अपनी फीस भी बढ़ा सकते हैं।
Content Writing सीखने के लिए आप कोई course खरीद सकते हैं या फिर किसी यूट्यूब चैनल या ब्लॉग से भी सीख सकते हैं।
9. Web Designing करके पैसे कमाए
आज इस इंटरनेट की दुनिया में वेबसाइट डिज़ाइनर की मांग बहुत बढ़ गयी है। अगर आपको coding करना पसंद है और इसकी आपको अच्छी खासी जानकारी भी है। तो आप घर बैठ कर अच्छे पैसे बना सकते हैं।
आप किसी कंपनी में वेबसाइट डिज़ाइनर भी लग सकते हैं। अगर आपको किसी कंपनी में काम नहीं करना तो आप freelance भी काम कर सकते हैं और 20 से 50 हज़ार प्रति महीने कमा सकते हैं।
10. SEO करके ऑनलाइन पैसे कमाए
किसी भी वेबसाइट को गूगल पर रैंक करवाने के लिए SEO की अहम भूमिका है। अपनी वेबसाइट पर बहुत सारी traffic लाने के लिए content का SEO optimized होना बहुत जरुरी है।
बड़ी-बड़ी कंपनियां अपनी वेबसाइट को गूगल में रैंक कराने के लिए SEO experts को hire करती है और उन्हें अच्छी payment दी जाती है। यदि आपके पास SEO की अच्छी knowledge है तो आप अछा पैसा कमा सकते हैं।
SEO सीखने के लिए आप Search Engine Land, Search Engine Journal, Moz जैसी websites से आसानी से सीख सकते हैं।
11. Virtual Assistant बनकर बिना इंवेस्टमनेट के पैसे कमाए
आपके मन में भी विचार आता होगा की Virtual Assistant बनना संभव है ? बता दें की आज के डिजिटल दुनिया में virtual assistant की डिमांड बहुत बढ़ चुकी है और बहुत से लोग इस काम से अच्छा पैसा बना रहे हैं।
Virtual Assistant बनकर आप वो सारे काम कर सकते हैं जिसमे आप सक्षम होते हैं। जैसे कि clients के लिए मीटिंग fix करना, social media हैंडल करना, फ़ोन कॉल लेना आदि।
ऐसे बहुत सारे लोग है जैसे Entrepreneurs, Businessman आदि जिन्हे एक निजी सहायक की जरुरत होती है। तो आप ऐसे लोगो को ढूंढ़कर उनके Virtual Assistant बन सकते हैं। अगर आप USA और England जैसे लोगो के लिए निजी सहायक के तौर पर काम करते हैं तो आप घंटो के हिसाब से चार्ज कर सकते हैं।
आप फ्रीलान्स वेबसाइट की मदद से भी Virtual Assistant का काम ढूंढ सकते हैं।
12. सोशल मीडिया Influencer बनकर ऑनलाइन पैसे कमाए
आज के समय में सोशल मीडिया हर कोई चलाता है। लेकिन ज्यादातर लोग कंटेंट देखकर अपना समय ही बर्बाद करते हैं। बहुत ही कम लोग है जो सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल कर रहे हैं। तो आप भी जो समय बर्बाद कर रहे हैं उसे बचाइए और सोशल मीडिया पर कंटेंट डाल कर पैसे कमाए। ये बिना investment के पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका है।
आपको जिस चीज़ में भी रुची हैं उस टॉपिक पर कंटेंट बना कर सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं और सोशल मीडिया influencer बन सकते हैं। जब आपका अकाउंट आगे बढ़ने लग जायेगा, तो आपके पास स्पांसर आने लग जायेंगे और आप पैसे कमा सकते हैं। अब तो इंस्टाग्राम ने भी reels बोनस देना शुरू कर दिया है। इसके इलावा आप Affiliate Marketing करके भी पैसे कमा सकते हैं।
13. Digital Marketing से पैसे कमाए बिना इन्वेस्टमेंट के
आज इस इंटरनेट के ज़माने में ऑनलाइन पैसे कमाने का डिजिटल मार्केटिंग एक बेहतरीन तरीका है। डिजिटल मार्केटिंग के अंदर बहुत सारी skills आती हैं, इनमे से आप किसी एक skill को अच्छे से सीख कर अपनी services ऑनलाइन दे सकते हैं।
Digital Marketing Skills:
- Facebook Ads
- Google Ads
- SEO
- Email Marketing
- Online Reputation Management
- Branding
- Content Strategy
- Data Analytics अदि
इनमे से किसी एक skill को अच्छे से सीख कर आप घर बैठे भी काम कर सकते हैं या किसी कंपनी में जॉब भी कर सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए आपको एक कंप्यूटर या लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत है। डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए आप यूट्यूब फॉलो कर सकते हैं।
निष्कर्ष
तो आज इस ब्लॉग Online paise kaise kamaye without investment में हमने आपको 12 तरीके बताये हैं। जो कि:
- Refer and Earn App
- E-book लिखकर
- ब्लॉग्गिंग करके बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाए
- YouTube Channel से
- ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ा कर
- ड्रॉपशिप्पिंग करके
- ग्राफ़िक डिज़ाइन और लोगो डिज़ाइन
- Content Writing करके
- Web Designing करके
- SEO करके
- Virtual Assistant बनकर
- सोशल मीडिया Influencer बनकर
- डिजिटल मार्केटिंग Services
इसके इलावा और भी बहुत तरीके हैं ऑनलाइन पैसे कमाने के उनके बारे में फिर कभी चर्चा करेंगे तब तक आप इन तरीको पर काम करो। एक जरुरी बात इसमें से किसी भी एक तरीके पर नियमित रूप से काम करो और सब्र रखो आप सफल जरूर होंगे।
उम्मीद करता हूँ की आपको इस ब्लॉग “Online paise kaise kamaye without investment” से कुझ सीखने को मिला होगा तो नीचे कमेंट करके बताना की आपको ये ब्लॉग कैसा लगा। धन्यवाद !
FAQ- Online Paise Kaise Kamaye Without Investment
बिना निवेश ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
बिना निवेश पैसे कमाने के लिए आप content writing या drop-shipping करके पैसे कमा सकते हैं।
बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए?
फ्रीलान्स काम करके आप बिना पैसे लगाए पैसे कमा सकते हैं लेकिन आपको फ्रीलान्स काम करने के लिए कोई न कोई skill जरूर आनी चाहिए।