मोटोरोला अपने स्टॉक एंड्राइड की वजह से जाना जाता है। फिलहाल मोटो 25 अप्रैल को अपना नया स्मार्टफोन Moto G52 भारत में लांच करेगा।
Moto G52 pOLED 90Hz FHD+ डिस्प्ले के साथ आएगा। अगर मोटो की माने तो इस बार हमें स्लीम बेज़ेल्स देखने को मिलेंगे। तो डिस्प्ले के मामले में हमें अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा। अगर मोटाई की बात करे तो 7.99mm थिकनेसके और 169gm बजन के साथ आता है जो इसे काफी स्लीम और हल्का बनाता है। अगर कैमरा के बात करें तो इसमें चार कैमरा देखने को मिलेंगे जिसमे 50MP का मेन कैमरा होगा और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा होगा I बाकी 2 कैमरा 2-2 MP के होने वाले है। मोटो जी52 में हमें 16MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। सूत्रों का कहना है की Motorola G52 में हमें 5000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी जो 33W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है। ये एक 4G स्मार्टफोन होने वाला है और शायद स्नैपड्रगन के प्रोसेसर के साथ आएगा।
Moto G52 Specs
प्रोसेसर | Qualcomm Chipset |
डिस्प्ले | 6.6″ pOLED 90Hz FHD+ |
कैमरा | 50+8+2+2MP |
सेल्फी कैमरा | 16MP |
रैम और स्टोरेज | 4 & 6GB और 64 & 128GB |
बैटरी | 5000mAh 33W की चार्जिंग |
अन्य फीचर | Dolby Atmos स्टीरियो स्पीकर्स |
Moto G52 कीमत (expected)
Moto G52, 25 अप्रैल को भारत में लांच होने वाला है I जो फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। अगर कीमत की बात करें तो ये स्मार्टफोन 15 हज़ार के आस पास लांच हो सकता है।
ये भी पढ़े: Realme GT Neo 3 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है, 150W चार्जिंग के साथ
निष्कर्ष
Moto g52 में फीचर्स तो काफी अच्छे लग रहे हैं। अगर ये स्मार्टफोन 15 हज़ार के नीचे लांच हो गया तो moto g52 धमाल मचा देगा। तो आपको क्या लगता है कि ये स्मार्टफोन बाकी ब्रांड्स को टक्कर दे पायेगा या नहीं? नीचे कमेंट करके जरूर बताना।
उम्मीद है आपको य पोस्ट अच्छी लगी होगी।