moto-e13

Moto E13 Specifications and Price in India in Hindi

Motorola ने अपना नया बजट स्मार्टफोन भारत में लांच कर दिया है। Moto e13 एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है जो Unisoc चिप और बड़ी बैटरी के साथ आता है।

Moto e13 के ख़ास फीचर्स

  • 6.5 इंच IPS डिस्प्ले
  • Unisoc T606 प्रोसेसर
  • 5000mAh बैटरी

Moto e13 Specifications in Hindi

Moto e13, 6.5-इंच HD+ आईपीएस डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी वाटरड्रोप नौच के अंदर 5MP सेल्फी कैमरा दिया गया है और पीछे की तरफ 13MP का कैमरा देखने को मिलता है। 

Realme 10 Features in Hindi

ये मोबाइल Unisoc T606 प्रोसेसर के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। जिसे मेमोरी कार्ड के जरिये भी बढ़ाया जा सकता है। 

Moto e13 में 5000mAh की बैटरी देखने को मिलती है। जो कि 10W चार्जिंग के साथ आता है। इसके साथ ही डिवाइस में 3.5mm ऑडियो जैक भी मिलता है जो डॉल्बी अट्मॉस को सपोर्ट करता है। 

अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल 4G सिम, Wi-fi, ब्लूटूथ, GPS, USB-C पोर्ट देखने को मिलता है। 

ये स्मार्टफोन तीन रंगो में आता है – काला, हरा, और सफ़ेद। 

Moto G52 Specs in Hindi

Moto e13 कीमत

Moto e13 बेस वैरिएंट 2GB/64GB की कीमत 6,999/- रुपये है और 4GB/64GB वैरिएंट की कीमत 7,999/- रुपये है। Motorola e13 भारत में 15 फरबरी से बिकना शुरू होगा। जिसे आप फ्लिपकार्ट के जरिये ऑनलाइन भी खरीद सकते है।  

डिस्प्ले6.5-inch HD+ IPS
परफॉरमेंसUnisoc T606
GPU: Mali-G57
मेमोरीRAM: 2/4 GB
ROM: 64 GB
रियर कैमरा13 MP
सेल्फी कैमरा 5 MP
बैटरी और चार्जिंग5000 mAh
10W charging
सॉफ्टवेयर Realme UI 3.0
Android 12
रंग Black, Green, White
कीमत6,999/-
Moto e13 Specifications

FAQ

Moto e13 में कौनसा प्रोसेसर है ?

Moto e13 Unisoc T606 प्रोसेसर के साथ आता है।

Moto e13 की क्या कीमत है ?

Moto e13 बेस वैरिएंट 2GB/64GB की कीमत 6,999/- रुपये है और 4GB/64GB वैरिएंट की कीमत 7,999/- रुपये है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Samsung Galaxy S23 – A Flagship Camera Smartphone Khatron Ke Khiladi 12 से एलिमिनेट हुई Rubina Dilaik और Jannat Zubair घर बैठे Online पैसे कैसे कमाए (2022) – 4 नंबर वाला तो बहुत आसान है