Apple iPhone 14 expected launch in Hindi | Apple iPhone 14 pro expected price | Apple iPhone 14 series in Hindi | Apple iPhone 14 launch in India in Hindi
एप्पल आईफोन 14 सीरीज सितंबर 2022 में लांच करेगा I हालांकि चाइना और ताइवान की तकरार के कारण आईफोन की प्रोडक्शन में असर पड़ सकता है जिसकी वजह से एप्पल आईफोन 14 सीरीज को जल्द ही लांच कर सकता है I
एक खबरी ने दावा किया है की एप्पल अपनी नेक्स्ट सीरीज 6 सितंबर को लॉन्च कर सकता है, अगर देखा जाए एप्पल हर साल सितंबर के पहले हफ्ते में मंगलवार को अपनी नई सीरीज लॉन्च करता हैI एक खबरी ने यह भी दावा किया है कि आईफोन 14 सीरीज की सेल 16 सितंबर से शुरू हो जाएगीI हालांकि पहले भी एक दावा आ चुका है कि नए आईफोन 14 सीरीज 13 सितंबर को लॉन्च होंगे, पर एप्पल ने अभी तक कोई ऑफिशियल डेट जारी नहीं की हैI
आईफोन 14 सीरीज की स्पेसिफिकेशन क्या हो सकती है
एप्पल आने वाले लांच में आईफोन 14, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स स्मार्ट फोन लांच करेगा I यह भी कहा जा रहा है कि इस बार एक नया मॉडल लॉन्च होगा जिसका नाम आईफोन 14 मैक्स होगा जो मिनी वर्जन को रिप्लेस कर देगा I
रेगुलर मॉडल में A15 चिप देखने को मिलेगी और प्रो मॉडल में A16 चिप देखने को मिल सकती है I कहा जा रहा है कि प्रो मॉडल में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा और वहीं पर स्टैंडर्ड मॉडल में आईफोन 13 वाला कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा I
आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स में पंच होल डिस्पले वाला डिजाइन देखने को मिल सकता है और सस्ते वाले आईफोन 14 में पुराने वाला डिजाइन देखने को मिलेगा I
आईफोन 14 सीरीज की क्या कीमत हो सकती है
अगर अफवाहों की माने तो आईफोन 14 सीरीज आईफोन 13 सीरीज से ₹10,000 महंगी लांच होगी I हाल ही में एक रिपोर्ट ने बताया है कि आईफोन 14 सीरीज की कीमत आईफोन 13 जितनी ही होगीI इसलिए अभी कीमत का अंदाजा लगाना सही नहीं है तो हमें थोड़ा इंतजार करना होगा एप्पल आईफोन 14 सीरीज के लॉन्च इवेंट का I आपको बता दें कि आईफोन 13, ₹79,990 पर लांच हुआ थाI
क्या आप भी एप्पल आईफोन 14 सीरीज का इंतजार कर रहे हैं और उत्तेजित हैं?
FAQ about iPhone 14
Apple iPhone 14 कब रिलीज़ होगा ?
6 September
Apple iPhone 14 की क्या कीमत होगी?
₹79,990
iPhone 14 Pro में कितने कमरें होंगे ?
आईफोन 14 प्रो में 48 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिलेगाI